बुलंदशहर/गाजियाबाद: राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में अपने संगठन में व्यापक बदलाव करते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। गाजियाबाद स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज ने नई नियुक्तियों की घोषणा की। संगठन स्तर से बुलंदशहर जिले की कमान सैंकी पाठक उर्फ प्रभात पाठक को सौंपी गई है।
अन्य पदों पर भी नियुक्ति
अंकित शर्मा को युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही पंडित सचिन खिदरपुर को प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
बैठक में दिग्गजों की मौजूदगी
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित दीपक माकड़ी, शिव कुमार शर्मा लालनेर, सुमित शर्मा, बसंत शर्मा, राहुल शर्मा, और तन्नु शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन के मजबूत भविष्य की कामना की।
समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ हमेशा से समाज की सेवा और उत्थान के लिए समर्पित रहा है।
ये भी पढ़े: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, एक ठग गिरफ्तार, साथी फरार; नौकरी के नाम पर ठगी का मामला भी उजागर