Khabar Bulandshahr

महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी मामले में दोनों सिपाही निलंबित

बुलंदशहर: महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा के साथ बदसलूकी के मामले में दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। शनिवार रात करीब 10 बजे हुई इस घटना में अनुज और रुधन, ने न केवल महिला अधिकारी को रोका, बल्कि उनके साथ गाली-गलौज की और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश तक की। महिला थाना प्रभारी ने दोनों पर नशे में धुत्त होने का आरोप लगाया था। अब दोनों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

क्या था घटनाक्रम
रात करीब 10 बजे महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा सादी वर्दी में अपने थाने जा रही थीं। तभी वर्दी में मौजूद सिपाही अनुज और रुधन ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। उन्होंने महिला अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। गाली-गलौज के साथ-साथ उन्होंने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। महिला थाना प्रभारी बाद में पुलिसकर्मियों की कार के आगे डटकर खड़ी हो गई थी। सीनियर अफसरों को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

इस पूरे घटनाक्रम की मूल खबर लिंक पर क्लिक कर पढ़े: बुलंदशहर में सनसनीखेज घटना, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने महिला थाना प्रभारी के साथ की बदसलूकी, कार के आगे डटी रहीं थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

दोनों सिपाहियों को ले जाया गया पुलिस चौकी
रजनी वर्मा ने तत्काल इसकी सूचना एएसपी ऋजुल को दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी सिपाहियों को गाड़ी समेत चौकी ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को पहले लाइन हाजिर किया गया।

निलंबन और जांच
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एएसपी ऋजुल की जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही अनुज और रुधन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह की बदसलूकी और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़े:फेस हाजिरी न लगाने पर चीफ इंजीनियर का डंडा: 357 ऊर्जा निगम कर्मचारियों का वेतन रोका गया

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर, खुर्जा, डिबाई, सिकन्द्राबाद में यहां- यहां 2 से 20% तक महंगी हो जाएंगी जमीनें, खाका तैयार, 21 जुलाई तक मांगी गईं आपत्तियां

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़