बुलंदशहर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में शनिवार देर रात एक शर्मनाक घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाया। नशे में धुत दो कांस्टेबलों ने सादा वर्दी में अपनी कार से पेट डॉग को डॉक्टर के पास ले जा रही महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा के साथ बदसलूकी की और उनकी गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना के बाद दोनों कांस्टेबलों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।
पुलिस अधिकारी का बयान सुनिए
महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा ने बताया कि शनिवार रात वह अपनी खराब तबीयत के चलते दवा लेने और अपने पेट डॉग को डॉक्टर को दिखाने के लिए सादा वर्दी में अपनी कार से आवास विकास कॉलोनी के पास गई थीं। क्लीनिक से लौटते समय उनकी गाड़ी के आगे कोतवाली देहात की मंडी चौकी पर तैनात दो कांस्टेबल, अनुज चौधरी और रूधन खोखर ने अपनी पुलिस गाड़ी लगा दी। जब रजनी वर्मा ने उनसे गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों ने न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उनके पेट डॉग पर भी उल्टा-सीधा बोला।
इस घटनाक्रम की मूल खबर यह पढ़िए:बुलंदशहर में सनसनीखेज घटना, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने महिला थाना प्रभारी के साथ की बदसलूकी, कार के आगे डटी रहीं थाना प्रभारी, वीडियो वायरल
होगी थाना प्रभारी, कप्तान को फोन कर दो
रजनी वर्मा ने जब अपना परिचय देते हुए बताया कि वह महिला थाना प्रभारी हैं, तो कांस्टेबलों ने कहा, “होगी थाना प्रभारी, जाओ कप्तान को फोन करो।” इसके बाद दोनों ने उनकी कार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों रुके। रजनी वर्मा ने तुरंत एएसपी ऋजुल कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र राठौर मौके पर पहुंचे और दोनों कांस्टेबलों को उनकी गाड़ी समेत चौकी ले गए। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि दोनों कांस्टेबल नशे में थे। इसके बाद एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से दोनों कांस्टेबल,म अनुज चौधरी और रूधन खोखर को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच एएसपी ऋजुल कुमार को सौंपी गई है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा, “यह मामला बेहद गंभीर है। सिपाहियों द्वारा महिला थाना प्रभारी के साथ अभद्रता और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश अस्वीकार्य है। दोनों कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया है, और एएसपी ऋजुल कुमार को जांच सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़े: गुलावठी के बराल गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव
ये खबर भी पढ़े: बीबीनगर में दबंगों का आतंक, घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं से अभद्रता, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात