बुलंदशहर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी चुनाव के लिए संगठनात्मक रणनीति और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक जीत का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि और अध्यक्षता:
बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री (पश्चिम उत्तर प्रदेश) विकास अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की, जबकि संचालन शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि ने किया।
शिक्षक समाज की गरिमा और राष्ट्र निर्माण पर जोर:
मुख्य अतिथि विकास अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षक समाज हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है। एक शिक्षक न केवल ज्ञान देता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को संस्कार और सही दिशा प्रदान करता है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा शिक्षकों के सम्मान और उनके अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है। शिक्षक एमएलसी चुनाव केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि शिक्षा जगत की गरिमा और राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करने वाला अवसर है। हमें संगठन की एकजुटता और अनुशासन के साथ इस चुनाव में पूर्ण शक्ति से जीत हासिल करनी है।
जिला अध्यक्ष का नेतृत्व
जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा, “शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ निभानी होगी। हमें शिक्षक समुदाय के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की शिक्षा हितैषी योजनाओं, शिक्षकों के सम्मान, रोजगार सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए ठोस कदमों को प्रभावी ढंग से बताना होगा। कार्यकर्ताओं का समर्पण ही इस चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।
ऐतिहासिक जीत का संकल्प:
बैठक में उपस्थित विधानसभा संयोजकों, सह-संयोजकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक विजय दिलाई जाएगी। कार्यकर्ताओं ने संगठन की ताकत और शिक्षकों के बीच पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने का दृढ़ निश्चय व्यक्त किया।
ये उपस्थित रहे
बैठक में कुलदीप चौधरी, कमल मकवाना, मानवेंद्र, पवित्र कौशिक, जितेंद्र सिंह, अमोलक मीणा, हरिओम, चेतन शर्मा शैंकी, ललित कुमार सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गैंग पकड़ा गया