Khabar Bulandshahr

बीबीनगर में खेल के दौरान दलदल में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत

बुलंदशहर: थाना बीबीनगर क्षेत्र के बेनीपुर गांव में घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। खेल के दौरान एक किशोर कीचड़ भरे दलदल में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय हुई जब किशोर अपने साथियों के साथ खेलते हुए बॉल निकालने के लिए दलदल में उतरा था।

व्यथा बताते ग्रामीण, वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार, किशोर और उसके दोस्त खेल रहे थे, तभी उनकी बॉल कीचड़ नुमा दलदल में चली गई। बॉल निकालने के प्रयास में किशोर दलदल में घुस गया, लेकिन कीचड़ की गहराई और चिपचिपाहट के कारण वह उसमें फंस गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से किशोर को दलदल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही बीबीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से किशोर के परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़े: खुर्जा में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई, मशीनें सील, बिजली काटी गई

ये भी पढ़े:औरंगाबाद में शराब के नशे में आरोपियों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़