Khabar Bulandshahr

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने की पंचायत, त्यागी बोले-मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

चिराग त्यागी
स्याना: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील कार्यालय परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे।

पंचायत को संबोधित करते हुए त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा केवल सात घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

मांगों को लेकर पंचायत करते किसान(वीडियो)

इससे किसानों को फसलों की सिंचाई में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने आवारा पशुओं के आतंक और तहसील क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।पंचायत के बाद कार्यकर्ताओं ने किसानों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम रविंदर प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शैलेंद्र आर्य, अंकुर त्यागी, गुड्डू प्रधान, प्रदीप गौड़, हीरालाल शर्मा, अरविंद शर्मा, विपिन चौधरी और हप्पू चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़े: आए थे तलाक लेने, समझाया तो एक साथ रहने को हुए तैयार, महिला सेल ने 66 टूटते हुए परिवारों को बचाया

ये खबर भी पढ़े:जून में यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 29,951 वाहनों का चालान, 119 सीज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़