Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या… अब परिवार में केवल मां बची

बुलंदशहर/बागपत: बड़का रेलवे हाल्ट के पास गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात 33 वर्षीय सिपाही सहेंद्र, निवासी बामनौली (बागपत) ने दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शव के पास मिले दस्तावेजों से मृतक की पहचान सहेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और उन्हें मौके पर बुलाया। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। बुलंदशहर पुलिस लाइन से भी इस सिलसिले में जानकारी जुटाई जा रही है।

पिता की मृत्यु के बाद मिली थी नौकरी
सहेंद्र स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर रुकम सिंह के बेटे थे। उनके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु के बाद सहेंद्र को वर्ष 2020 में मृतक आश्रित कोटे के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती किया गया था। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2021 में उनकी तैनाती बुलंदशहर पुलिस लाइन में हुई थी।

इकलौते बेटे की मौत ने तोड़ा परिवार
सहेंद्र अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनके परिवार का पहले ही दुखों का पहाड़ टूट चुका था। वर्ष 2020 में उनके छोटे भाई विशु ने आत्महत्या कर ली थी, और उसी वर्ष पिता रुकम सिंह की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। अब परिवार में केवल उनकी मां कांति देवी रह गई हैं। परिजनों का कहना है कि सहेंद्र ने कभी किसी तनाव या परेशानी के बारे में नहीं बताया। उनके चाचा रामकुमार ने बताया कि सहेंद्र के बागपत आने की भी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़े: हापुड़: नशा मुक्ति केंद्र में बुलंदशहर निवासी युवक ने निगलीं 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन, ऑपरेशन से बची जान

ये भी पढ़े: आपराधिक प्रवृति का था प्रिंस.. फूफा ने ही कमरा दिलाया, फूफा ही पकड़वाने पहुंचा.. दरवाजा खटखटाया तो छत पर बचने के लिए पहुंचे प्रेमी- प्रेमिका और कर लिया कहानी का ‘द एंड’

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़