Khabar Bulandshahr

नशे में साढ़ू का घर समझ पड़ोसी के घर घुसे ग्रामीण की पिटाई, जिला अस्पताल रेफर

चिराग त्यागी
स्याना (बुलंदशहर): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौली वासुदेवपुर में शराब के नशे में धुत एक ग्रामीण ने साढ़ू का घर समझकर पड़ोसी के घर में घुस गया। उसे चोर समझकर घरवालों ने जमकर धुनाई कर दी। घायल ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटना मंगलवार रात की है, जब थाना औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम तोमडी का एक व्यक्ति अपने साढ़ू के घर बरौली वासुदेवपुर आया था। नशे में होने के कारण वह साढ़ू के घर के बजाय पड़ोसी के घर में घुस गया। घर में मौजूद लोगों ने उसे चोर समझ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। शोर-शराबे के बीच ग्रामीण को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एंबुलेंस के लिए तीन घंटे तक इंतजार, मरीज रहा परेशान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह 11 बजे घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस की अनुपलब्धता ने मरीज और उसके परिजनों की मुश्किलें बढ़ा दीं। परिजनों ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बावजूद तीन-चार घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। घायल के अनुसार, कॉल करने पर हर बार बताया गया कि एंबुलेंस व्यस्त है। आखिरकार, परिजनों को निजी साधनों से घायल को जिला अस्पताल ले जाना पड़ा।

पुलिस का बयान
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि इस मामले में घायल की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: एक्सक्लूसिव: ”खबर बुलंदशहर” की खबर पर फिर मुहर: पिपैरा का संजय हत्याकांड: संजय के गले में टूटा चाकू.. जब नहीं मरा तो डंडे से वार कर उतारा मौत के घाट..शराबबाजी में किया झगड़ा

ये खबर भी पढ़े: एसटीएफ अफसर बता नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़