Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में अब नहीं भटकना पड़ेगा: 83 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुई एंटी रेबीज वैक्सीन की सुविधा

प्रतीकात्मक फोटो
बुलंदशहर: जिले के निवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब कुत्ते, बिल्ली या बंदर के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) के लिए लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने जिले के 83 स्वास्थ्य केंद्रों पर एआरवी की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे आम जनता को त्वरित और सुगम उपचार मिल सकेगा।

जिले में प्रतिदिन 700 से अधिक लोगों को एआरवी वैक्सीन दी जा रही है। पहले इस वैक्सीन के लिए लोगों को जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला चिकित्सालय और 70 अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। खास तौर पर जिला चिकित्सालय बुलंदशहर और खुर्जा के जटिया चिकित्सालय में रोजाना 200 से अधिक लोग एआरवी वैक्सीन लगवा रहे हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय बुलंदशहर, एसएसएमजे खुर्जा, और 100 बेड डिबाई अस्पताल में यह सुविधा पहले से मौजूद थी। अब इसे और विस्तार देते हुए पहासू, शिकारपुर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, स्याना जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ धमैड़ा कीरत, ताल बिबियाना, खानपुर, धर्मपुर, बड़ौदा जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी एआरवी उपलब्ध कराया गया है।

यह कदम न केवल लोगों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि रेबीज जैसे गंभीर रोग के खिलाफ समय पर उपचार सुनिश्चित करेगा। अब जिले के हर कोने में रहने वाले लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आसानी से एआरवी वैक्सीन प्राप्त कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़े:दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस: वैद्य हितेश कौशिक को मिला सम्मान

ये खबर भी पढ़े:चार माह के गौवंश के साथ किया गंदा काम, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़