बुलंदशहर: गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे नरौरा और अनूपशहर क्षेत्रों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मंगलवार को नरौरा बैराज पर 1,84,656 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई, जो मीडियम फ्लड की श्रेणी में है। वहीं, बिजनौर गंगा बैराज से 1.64 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बुधवार को जलस्तर में और वृद्धि की आशंका है।
नरौरा बैराज पर बढ़ा जलस्तर
नरौरा बैराज के जललेखा सहायक देवेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पिछले घंटों में जलस्तर में 25 हजार क्यूसेक की वृद्धि हुई। बैराज से नदी की डाउन स्ट्रीम में 1,69,626 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जबकि एलजीसी नहर में 7,978 और पीएलजीसी नहर में 7,052 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सिंचाई विभाग के हेड वर्क्स के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि हरिद्वार और बिजनौर बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बैराज पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अनूपशहर में डूबे गंगा घाट
अनूपशहर और अहार क्षेत्र में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को बिजनौर बैराज से छोड़ा गया 1.64 लाख क्यूसेक पानी बुधवार दोपहर तक अनूपशहर पहुंचने की संभावना है। अनूपशहर के सभी गंगा घाटों की सीढ़ियां पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। सिंचाई विभाग ड्रेनेज के जेई उमेश कुमार ने बताया कि जलस्तर में और बढ़ोतरी की आशंका है।
प्रशासन सतर्क, गोताखोर तैनात
एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। तहसील प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। लेखपालों को अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गंगा घाटों पर गोताखोरों और नाविकों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
ये भी पढ़े: एसएसपी ऑफिस आत्मदाह करने जा रही थी महिला..पुलिस ने पकड़ा