Khabar Bulandshahr

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण, संभल से सकुशल बरामद…आरोपी गिरफ्तार, बुलंदशहर में यहां का रहने वाला है पीड़ित परिवार

अलीगढ़/बुलंदशहर: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 22 अगस्त की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को उसकी मां के बगल से अगवा कर लिया गया। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चे को संभल के कैथल चौराहे से सकुशल बरामद कर लिया गया। अपहरणकर्ता 35 वर्षीय मनीष, बदांयू के धिमरपुरा गांव का निवासी निकला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या हुआ घटनाक्रम?
बुलंदशहर के कोतवाली डिबाई क्षेत्र के इठावरी गांव निवासी जयप्रकाश मजदूरी करते हैं। करीब चार साल पहले गुजरात में काम के दौरान उनकी मुलाकात राखी से हुई, जिसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। दंपति अपने डेढ़ साल के बेटे विष्णु के साथ गांव में रहते थे। 20 अगस्त को राखी अपने बेटे को लेकर दिल्ली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। 22 अगस्त की रात को वह ट्रेन से दिल्ली से अलीगढ़ लौटीं। डिबाई के लिए सुबह 5 बजे की ट्रेन थी, इसलिए राखी अपने बेटे के साथ अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सीढ़ियों के पास सो गईं। सुबह जब राखी की आंख खुली तो उनका बेटा विष्णु गायब था। वह घबराकर इधर-उधर तलाश करने लगीं, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वह अपने ससुराल डिबाई के इठावरी गांव पहुंचीं और परिजनों को घटना की जानकारी दी। 27 अगस्त को परिजनों ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, फ़ोटो

पुलिस अलर्ट, तलाश को टीमें गठित

बच्चे की बरामदगी के लिए जीआरपी ने चार टीमों का गठन किया। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में एक युवक बच्चे को लेकर स्टेशन से सिविल लाइन की ओर जाते हुए दिखा। वह जमालपुर पुल के नीचे से हरदुआगंज स्टेशन की तरफ गया और संभवतः अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन (54351) से चंदौसी पहुंचा। पुलिस ने अपहरणकर्ता का पीछा करते हुए चंदौसी में उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया। फुटेज से पता चला कि वह बच्चे के साथ चंदौसी शहर से कैथल गांव की ओर गया और फिर बरई चौराहे से धिमरपुरा गांव की ओर बढ़ा। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि अपहरणकर्ता धिमरपुरा का निवासी है और कैथल चौराहे पर बच्चे के साथ खड़ा है।

अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बच्चा बरामद
पुलिस तुरंत कैथल चौराहे पर पहुंची, जहां संदिग्ध मनीष, पुत्र रामप्रसाद (35 वर्ष), धिमरपुरा, थाना इस्लामनगर, जिला बदांयू, बच्चे के साथ खड़ा मिला। पूछताछ में उसने बच्चे को अलीगढ़ स्टेशन से अगवा करने की बात कबूल की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मासूम विष्णु को सकुशल बरामद कर लिया।

ये भी पढ़े: स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भाजपाईयों ने बुलंदशहर में सड़क पर बहाई विदेशी कोल्डड्रिंक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बोले- विदेशी वस्तुओं को ठुकराकर ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा

ये भी पढ़े: अरनिया में मारपीट और फायरिंग, कई घायल.. CCTV फुटेज वायरल, 5 के खिलाफ FIR

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़