बुलंदशहर: कर चोरों के खिलाफ जीएसटी विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है। कालाआम चौराहा स्थित अल अजीम होटल पर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। हालांकि होटल संचालक ने टैक्स का पैसा साथ के साथ जमा भी करा दिया।
जीएसटी विभाग ने विभिन्न संस्थानों में प्राप्त किए जाने वाले ऑनलाइन भुगतान की समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि कालाआम चौराहे के नजदीक स्थित अल अजीम होटल संचालक के खाते में पिछले वित्तीय वर्ष में ऑनलाइन भुगतान 87 लाख रुपये का प्राप्त किया। इसके अलावा नकदी में बिक्री अलग की गई थी। होटल संचालक ने केवल 42 लाख रुपये का टर्न ओवर दर्शाया हुआ था। शनिवार शाम को जीएसटी विभाग की टीम उपायुक्त जयंत सिंह, राज्य कर अधिकारी बीरेंद्र सिंह समेत अन्य अफसर कर्मी होटल पर ही जांच करने पहुंच गए। टीम ने होटल के ऑनलाइन प्राप्त किए गए और टर्न ओवर संबंधी तीन साल के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। होटल संचालक ने 4.35 लाख रुपये का कर और जुर्माना मौके पर ही जमा करा दिया है।
पड़ोसी होटल भी रडार पर
अल अजीम होटल के बराबर में भी कई वेज- नॉनवेज होटल खुल गए हैं। ये होटल भी जीएसटी विभाग की रडार पर आ गए हैं। इसके अलावा डीएम रोड, भूड़ रोड, नहर के पास के सभी होटलों पर विभाग की नजर टिकी है।
जीएसटी उपायुक्त जयंत सिंह ने बताया कि अल अजीम होटल पर जांच के दौरान कम टर्न ओवर दर्शाने की पुष्टि हुई। संचालक ने 4.35 लाख रुपये का कर और जुर्माना जमा किया है। तीन साल के दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। अन्य होटलों की जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़े: राष्ट्र चेतना दिवस के 10 वें स्थापना दिवस पर मंगल पांडेय के प्रपौत्र ने बढ़ाया मान, बालाएयर स्ट्राइक के योद्धा भी रहे मौजूद