बुलंदशहर: अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के पूठरी गांव के पास दो ट्रैक्टर चालकों द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर खतरनाक स्टंटबाजी करने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर लिया और दो ड्राइवरों को हिरासत में लिया।
गिरफ्त में ट्रैक्टर, पहला वीडियो
गिरफ्त में ट्रैक्टर, दूसरा वीडियो
स्टंटबाजी करने वाले दोनों ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ अहमदगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के स्टंटबाजों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर: खानपुर में 25 हज़ार का इनामी शातिर गैंगस्टर देवेश वर्मा गिरफ्तार
ये भी पढ़े:बुलंदशहर: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा दिवस के रूप में सैकड़ों बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित…