Khabar Bulandshahr

अहमदगढ़ में अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन का शिकंजा: जेसीबी और दो डंपर जब्त, माफियाओं में हड़कंप

शिकारपुर: जिले में खनन माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ छापेमारी की, जिसमें एक जेसीबी मशीन और दो डंपरों को जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर स्थित फतेहगढ़ जंगल क्षेत्र में की गई, जहां माफिया सरकारी नियमों को धता बताते हुए अवैध खनन कर रहे थे।

अवैध खनन में जब्त किए गए वाहन, वीडियो देखें

खनन अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव गंगावास पेट्रोल पंप के सामने वाले इलाके में दबिश दी। यहां माफिया जंगल की सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर इसे पास के एक वेयरहाउस की भूमि पर भराव के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। टीम के पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोग भाग निकले, लेकिन प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए मशीनरी और वाहनों पर कब्जा कर लिया। जब्त डंपरों में अवैध रूप से खनन की गई मिट्टी भरी हुई थी, जो सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रही थी।

खनन अधिकारी बृजमोहन की बाइट, वीडियो देखें

खनन अधिकारी ने बताया, “यह कार्रवाई अवैध खनन को रोकने और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सरकारी खजाने की रक्षा के लिए की गई है। जिले में ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।” जब्त सामग्री को थाने में सुरक्षित रखा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े: सोनू शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो हुए लंगड़े, तीसरे को घेराबंदी कर दबोचा

ये भी पढ़े: बच्चे का अपहरण कर परिजनों के साथ ढूंढ़वाता रहा, 18 माह के मासूम की बेरहमी से हत्या, शव संदूक में छिपाया, आरोपी गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़