Khabar Bulandshahr

आपत्तिजनक हालत में देखा तो प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह

बुलंदशहर: थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक और उसकी 35 वर्षीय शादीशुदा प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी देते लोग

महिला ने अपने घर में फंदे पर लटककर जान दी, वहीं मौत की खबर सुनकर युवक ने भी पास के बकरा फार्म में फांसी लगा ली, जहां वह नौकरी करता था।

घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग

मृतक का फोटो

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा, कार्रवाई होगी

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले दोनों को खेत में आपत्तिजनक हालत में देखा गया था, जिसके बाद से दोनों मानसिक तनाव में थे।


मृतका का फाइल फोटो

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को आत्महत्या का कारण माना है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़े: भारी बारिश ने खोली नगर पालिका-प्रशासन की नाकामी की पोल, सड़कों से लेकर बेडरूम तक भरा पानी

ये खबर भी पढ़े: एआरटीओ ऑफिस के पास अर्टिगा कार में लगी भीषण आग, कार में रखी थी आतिशबाजी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़