Khabar Bulandshahr

किसानों को उर्वरक के साथ जबरन थमा देते थे नैनो यूरिया व डीएपी, 11 कंपनी व 600 विक्रेताओं को नोटिस जारी

बुलंदशहर: किसानों को उर्वरक के साथ नैनो यूरिया व डीएपी थमाने वाली कंपनी व विक्रेताओं की शामत आ सकती है। किसानों की जेब से जबरन दाम निकालने वाली ऐसी ही 11 कंपनी व 600 विक्रेताओं को नोटिस जारी किया है। सभी को साफ हिदायत दी गई है कि ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ सीधे ही मुकदमा दर्ज दिया किया जाएगा।

दरअसल, किसान उर्वरक की दुकान पर उर्वरक खरीदने जाता है तो उसपर जबरन नैनो यूरिया और डीएपी खरीदने के लिए दबाव डाला जाता है। किसान जब ऐसा होने की वजह पूछता है तो बताया जाता है कि कंपनी ने ही ऐसी डील दी है। इस डील के बिना उर्वरक नहीं दिया जा सकता। अब ऐसी कंपनी और विक्रेताओं पर जिला कृषि विभाग ने शिकंजा कसा है।

जिला कृषि अधिकारी की सुनिए

जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि किसान अकसर शिकायत करते हैं कि उर्वरक के साथ जबरन नैनो यूरिया व डीएपी थमा दिया जाता है। अब ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उर्वरक के साथ की जाने वाली टैगिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है।

इन कंपनियों को नोटिस जारी

उर्वरक कंपनी कृषको, इफको, इंडोरामा, कोरोमंडल, मोजैक इंडिया, यारा फर्टिलाइजर, आईपीएल, पीपीएल, जीएमएफसी व जीएमएफसी व जुगली एंट एग्री केयर समेत जिले के 600 उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया है। चेतावनी दी है कि यदि उर्वरक के साथ कोई टैगिंग कर बिक्री करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं अन्य शासनादेशों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: बेटियों की पढ़ाई की फीस चुकाने के लिए पति पत्नी करते थे लाइव सेक्स, बेचते थे अपने वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़े:अधेड़ उम्र के 2 लोग 2 मासूम बच्चियों को अपने साथ ले गए, प्राइवेट पार्ट को छुआ, किस किया, अय्यूब- इनाम इलाही अरेस्ट

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़