Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: हलवाई ठेकेदार की हत्या का खुलासा, बुग्गी निकालने के दौरान बजरी हटाने को लेकर हुआ झगड़ा, ये अन्य वजह भी आई सामने… आरोपी सौरठ गिरफ्तार

बुलंदशहर: अगौता थाना क्षेत्र के गांव गढि़या में 12 सितंबर की रात को हलवाई ठेकेदार नानक चंद की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने गांव के ही निवासी सौरठ को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में हत्या की वजह पुरानी रंजिश और बुग्गी निकालने के दौरान गाली-गलौज को बताया।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 13 सितंबर की सुबह नानक चंद (45) का शव उनके घर की छत पर चारपाई पर खून से लथपथ मिला था। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मृतक की मां ने सुबह नाली में खून बहता देखा, जिसके बाद छत पर जाकर नानक का शव देखा गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें

एसपी सिटी शंकर प्रसाद की बाइट सुनिए, वीडियो देखें

पुराना झगड़ा भी बना हत्या की वजह
पुलिस और स्वाट टीम ने गहन जांच के दौरान मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों और गांव वालों से पूछताछ की। शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन मृतक के भाई ने गांव के ही सौरठ पर शक जताया, जिसके बाद से वह फरार था। भाई ने बताया कि सौरठ और नानक के बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में पीड़ित परिवार को धमकी भी मिल रही हैं। स्वाट टीम ने मंगलवार सुबह जौलीगढ़ से अख्तियार पुर जाने वाली सड़क के पास सौरठ को धर दबोचा।

पूछताछ में सौरठ ने बताया कि उसका गांव के रघुवीर के साथ जमीन को लेकर विवाद था, जिसमें नानक रघुवीर का साथ देता था। चार दिन पहले अभियुक्त बुग्गी लेकर जा रहा था। इसी दौरान नानक के घर के सामने बजरी हटाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था।

12 सितंबर को सौरठ और रघुवीर के बीच जमीनी विवाद के दौरान नानक ने सौरठ को लड़की की गाली दे दी, जिससे गुस्साए सौरठ ने उसी रात नानक के घर पहुंचकर सोते समय दांव से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

आलाकत्ल बरामद, जेल भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल दांव बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद सौरठ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कप्तान बोले: आरोपी कहीं भी हो, धर दबोचा जाएगा
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह जनपद में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए बेहद गंभीर हैं। उन्होंने साफ कहा कि अपराध कर जिले में कोई बच नहीं सकता। पुलिस उसे ढूंढकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाएगी।

ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में दस साल से काम कर रहा था नौकर.. मालिक की दुकान से इतने लाख के आभूषण उड़ा डाले, पुलिस ने किया खुलासा

ये भी पढ़े:पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या का मामला: कप्तान बोले- पांच टीमें गठित, प्रॉपर्टी विवाद, रंजिश समेत हर एंगल की गहनता से हो रही तफ्तीश, कई साक्ष्य मिले… जल्द होगा खुलासा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़