Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: अगौता के गढ़िया गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या, छत पर सोते हलवाई का गला रेत दिया

बुलंदशहर: अगौता थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को सिहरा दिया। शांतिपूर्ण गांव गढ़िया मानपुर में छत पर सो रहे एक युवा हलवाई की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जब उसकी पत्नी उसे जगाने पहुंची, तो खून से लथपथ शव देखकर चीखें गूंज उठीं।

एसपी सिटी की बाइट सुनिए, वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय नानक चंद लोधी के रूप में हुई है, जो पेशे से मिठाई और हलवाई का काम करता था। मूल रूप से गांव गढ़िया मानपुर के निवासी नानक, रामचंद्र लोधी के पुत्र थे। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात खाना खाने के बाद नानक अपनी आदत के मुताबिक घर की छत पर सोने चले गए थे। शनिवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठे, तो चिंतित पत्नी छत पर पहुंची। वहां का नजारा देखकर वह सदमे से चीख उठी—नानक का शव खून से सन हुआ पड़ा था, गले पर गहरा वार साफ दिख रहा था। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

परिवार पर टूटा कहर: पत्नी और दो मासूमों का बुरा हाल
परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी और दो मासूमों का रो-रोकर बुरा है। छह साल पहले गांव की ही एक युवती से हुई उनकी शादी के बाद नानक अपनी ननिहाल में रहकर परिवार का सहारा बने हुए थे। उनके पीछे 24 वर्षीय पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे रह गए हैं।

एसपी सिटी बोले: जल्द होगा खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद सिंह, अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के लिए पोस्टमॉर्टम भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई लगती है, और हत्यारे अभी फरार हैं। “घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। संदिग्धों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही राजफास होगा।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: स्याना हाईवे पर बस खाई में गिरी, 40 यात्रियों की जान पर बनी; बाइक से बचने की कोशिश में चालक का बैलेंस बिगड़ा, सभी यात्री सुरक्षित

ये भी पढ़े: सरकारी राशन योजना पर डाका: 55 हजार अपात्र खाते रहे राशन की ‘रेवड़ी’ … अफसरों की जांच में खुली पोल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़