Khabar Bulandshahr

गंगा का बढ़ा जलस्तर: बुलंदशहर में प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील

बुलंदशहर: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब मैदानी इलाकों और गंगा नदी पर साफ दिखाई दे रहा है। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते बुलंदशहर जिले के अनूपशहर, नरौरा, रामघाट, राजघाट और आहार में नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

उफनती गंगा में सुरक्षा से नहाते श्रद्धालु, वीडियो देखें

“छोटी काशी” अनूपशहर में बढ़ा खतरा
अनूपशहर, जिसे “छोटी काशी” के नाम से जाना जाता है, सहित नरौरा, रामघाट, राजघाट और आहार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, नदी में पानी का बहाव बेहद तेज है। इससे खतरा और बढ़ गया है। जिलाधिकारी श्रुति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालु अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और गंगा घाटों पर स्नान के दौरान भीड़भाड़ से बचें। उन्होंने कहा कि “थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

“प्रशासन का अलर्ट, निगरानी तेज
गंगा किनारे बसे इलाकों में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। खासकर उन घाटों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजन के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गंगा किनारे अत्यधिक सतर्कता बरतें और संभव हो तो घाटों पर भीड़ इकट्ठा करने से बचें।

श्रद्धालुओं से सावधानी की अपील
अनूपशहर, नरौरा, रामघाट, राजघाट और आहार के गंगा घाटों पर रोजाना हजारों श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए पहुंचते हैं। लेकिन बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने बार-बार सावधानी बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में बारिश का कहर: काली नदी के उफान से हजारों बीघा फसलें जलमग्न, किसान परेशान.. जलस्तर कम होने पर प्रशासन कराएगा नुकसान का सर्वे

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में डेंगू-मलेरिया के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार.. सीएचसी- पीएचसी पर भी पुख्ता इंतजाम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़