Khabar Bulandshahr

अहमदगढ़ में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी, मामले में जांच शुरू

बुलंदशहर: थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में एक बलात्कार के आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को सिविल ड्रेस में तैनात सिपाही राशिद को धक्का देकर आरोपी अफजाल मौके से भाग निकला। मामले को वरिष्ठ अफसरों ने गभीरता से लिया है।

क्या है पूरा मामला?
चेहला गांव के प्रधान रउफ खान के पिता फारुख अली खान ने बताया कि घटना के दिन उनका बेटा रउफ ट्रैक्टर से खेत जा रहा था। तभी गांव के ही इनाम ने फोन कर उसे बुलाया। मौके पर पहुंचने पर रउफ ने देखा कि सिविल ड्रेस में मौजूद सिपाही राशिद आरोपी अफजाल को ले जा रहा था। रउफ ने थाना प्रभारी से बात करने के बाद अफजाल को ले जाने की अनुमति दी। लेकिन इसी दौरान अफजाल ने सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: कचहरी रोड पर दिनदहाड़े महिला को रिक्शा में डालकर ले भागा पति

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: बारिश के बीच ढहा तीन मंजिला पुराना मकान, परिवार बाल-बाल बचा.. घरेलू सामान मलबे में दबा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़