Khabar Bulandshahr

बाहुबली सांसद डीपी यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने का दिया संकेत, गठबंधन पर बोले- ‘पार्टी करेगी फैसला’

बुलंदशहर: बुलंदशहर से तीन बार विधायक, पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव ने शुक्रवार को जिले में अचानक पहुंचकर सियासी हलचल तेज कर दी। जिला बार सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने के स्पष्ट संकेत दिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही फैसला लेगी कि वह इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या एनडीए के साथ।

डीपी यादव ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी जरूर हिस्सा लेगी। यह तय करने का जिम्मा राष्ट्रीय परिवर्तन दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर है कि हम इंडिया गठबंधन के साथ जाएंगे या एनडीए के साथ।” उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


बुलंदशहर में डीपी यादव का यह दौरा और बयान क्षेत्र की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है। उनकी मौजूदगी और चुनाव लड़ने की घोषणा से स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। डीपी यादव के इस बयान ने यह भी संकेत दिया कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर से एक बार फिर अपनी सियासी पारी को मजबूत करने की तैयारी में हैं।

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा पुलिस और आबकारी टीम ने अवैध शराब के साथ एक को दबोचा, 65 पव्वे बरामद

ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू ने पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में ही दिया धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़