बुलंदशहर: नरौरा में पुलिस ने नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश किया है। स्वाट टीम देहात और नरौरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर बदमाशों रहबर, यावर और अनीस को गिरफ्तार किया गया। ये सभी बदायूं के रहने वाले हैं। सभी देहाती इलाकों में भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर नकली करेंसी चलाते थे।
एसपी सिटी डॉ. तेजवीर सिंह जानकारी देते हुए, वीडियो
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 87 हज़ार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। सभी करेंसी 200 रुपये की है। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में खुलासा हुआ कि ये शातिर बदायूं निवासी बसंत के साथ मिलकर नकली नोट छापने का गोरखधंधा चला रहे थे। पुलिस अब इस सिंडिकेट के तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसका पता लगाने में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़े:पूर्व प्रधान संजय हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध होने की वजह से कराई हत्या
ये खबर भी पढ़े: अनूपशहर में ट्रक ड्राइवर की वेल्डिंग के दौरान करंट लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी