Khabar Bulandshahr

पहले प्रेम विवाह किया.. समाज नहीं माना तो भोले बाबा की शरण में गया जोड़ा, समाज को मनाने के लिए उठा ली कावड़, करेंगे 650 किलोमीटर की पदयात्रा

बुलंदशहर: बमबम भोले और सड़कों पर चल रहे कावड़ियों की पदचाप के बीच एक अनोखी प्रेमकहानी देखने को मिली है। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक नवविवाहित जोड़े, सौरभ नामदेव और खुशबू, ने अपने प्रेम विवाह से नाराज समाज और ग्रामीणों को मनाने के लिए हरिद्वार से शिव कावड़ उठाई है। यह जोड़ा 21 लीटर पवित्र गंगाजल लेकर 650 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर अपने गांव गामनकला थाना दरौरा जिला सीधी मध्य प्रदेश पहुंचेगा।

कावड़ के साथ जोड़ा, वीडियो

एक ही गांव, एक ही मोहल्ले की प्रेम कहानी
सौरभ और खुशबू, जो एक ही गांव और मोहल्ले के निवासी हैं, ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था। लेकिन उनकी यह शादी उनके समाज और ग्रामीणों को स्वीकार्य नहीं थी, क्योंकि दोनों एक ही बस्ती से ताल्लुक रखते हैं।

जानकारी देता जोड़ा, वीडियो

समाज की नाराजगी को दूर करने और अपने प्रेम को पवित्रता का रंग देने के लिए इस जोड़े ने सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार की हरकी पैड़ी से शिव कावड़ उठाने का फैसला किया।

650 किलोमीटर का कठिन सफर, भक्ति में डूबा जोड़ा
सौरभ और खुशबू ने हरिद्वार से 21 लीटर गंगाजल के साथ अपनी कावड़ यात्रा शुरू की। यह जोड़ा बुलंदशहर के गुलावठी से होकर एनएच-34 के रास्ते मध्य प्रदेश के लिए निकला है। सौरभ ने बताया कि वे 7 अगस्त तक अपने गांव पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इस यात्रा के दौरान उन्हें डर है कि नाराज ग्रामीण उनकी कावड़ को खंडित न कर दें। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

ये खबर भी पढ़े: नगर पालिका बोर्ड बैठक में हंगामा, पुलिस पहरे में पास हुए 8 करोड़ के विकास प्रस्ताव, सभासद ने कहा- पिटवाने के लिए गुंडे बुलाये, चेयरमैन ने कहा- पिटवाना होता तो बचते नहीं

ये खबर भी पढ़े:यमुनापुरम तरणताल का होगा कायाकल्प, 3.51 करोड़ रुपये से सुदृढ़ीकरण, गर्मी-बरसात में लीजिए आनंद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़