बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढाँकर में बच्चों के बीच मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में 18 वर्षीय दिलशान की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।
एक पक्ष के व्यक्ति का बयान, वीडियो देखें
मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी, वीडियो देखें
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह की बाइट, वीडियो देखें
क्या था मामला?
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को गांव ढाँकर में बच्चे खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह छोटा-सा विवाद धीरे-धीरे बड़ों तक पहुंचा और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला शुरू कर दिया। इस हिंसक झड़प में 18 वर्षीय दिलशान को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा, पांच अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने लिया एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक दिलशान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में बच्चों के विवाद को ही झड़प का मुख्य कारण माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: नलकूप मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन शातिर गिरफ्तार