Khabar Bulandshahr

खुर्जा-मेरठ रेलमार्ग पर दर्दनाक हादसा, 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बुलंदशहर: खुर्जा-मेरठ रेलमार्ग पर माताघाट के पास एक हादसे में 55 वर्षीय संतोष कुमार निवासी मुहल्ला अहीरपाड़ा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

खुर्जा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण ट्रेन की चपेट में आना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: पीएम मोदी की माता पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढ़े: NH-34 पर तेज रफ्तार वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. 1100 से अधिक तेज स्पीड के वाहन पकड़े, 22 लाख रुपए के चालान काटे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़