बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव नेहरुपुर में आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां सोहित (29) नामक युवक ने मानसिक तनाव के चलते फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले सोहित ने एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक शोषण और गंभीर आरोप लगाए। युवक का जुड़ाव राजनीतिज्ञ पार्टी से भी बताया जा रहा है।
युवक ने पत्नी और ससुरालियों पर लगाये आरोप, वीडियो देखें
आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर किया खुलासा
सोहित ने वीडियो में अपनी पत्नी पर शादीशुदा होने के बावजूद अपनी बुआ के बेटे से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि चार साल पहले नेहरुपुर निवासी सोहित ने हजरतपुर निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। लेकिन, शादी के बाद पत्नी और उसके परिवार द्वारा कथित तौर पर मानसिक शोषण के कारण वह गहरे तनाव में चले गए।
मृतक की बहन के महिला पर आरोप, वीडियो देखें
बहन ने आरोपी महिला के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
सोहित की बहन पूजा ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूजा का कहना है कि सोहित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सोहित के वीडियो और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:सिकंदराबाद में राशन डीलर की मनमानी पर एसडीएम की सख्त कार्रवाई, भटपुरा की एक दुकान का कोटा निलंबित