Khabar Bulandshahr

शहजादपुर कनेनी में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का जिलाधिकारी श्रुति ने किया निरीक्षण, 24,297 लोगों को मिल चुका प्रशिक्षण

खुर्जा: शहजादपुर कनेनी ग्राम पंचायत में स्थापित ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, मॉडल ग्राम, स्वच्छता, नवाचार प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र का जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर अपनाई जा रही आधुनिक अपशिष्ट प्रबंधन तकनीकों की विस्तृत जानकारी ली।


क्या है इस केंद्र की खासियत?
जिलाधिकारी ने बताया कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस और तरल अपशिष्ट के समुचित निस्तारण के लिए एक अनूठा मॉडल है। केंद्र में 14 विभिन्न मॉडल्स के जरिए अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है। इनमें साक पिट, मैजिक पिट, परिवर्तित मैजिक पिट, ट्विन लीच पिट, वर्मी कम्पोस्टिंग, विंड्रो कम्पोस्टिंग, नाडेप पिट, सामुदायिक कंपोस्टर, मटका कम्पोस्टिंग, प्री-फैब्रिकेटेड बायोगैस प्लांट, गोबर और रसोई कचरे का सह-उपचार, प्लास्टिक श्रेडिंग मशीन, और सेप्टेज निस्तारण के लिए ट्रेंच शामिल हैं।

24,297 लोगों को प्रशिक्षण
केंद्र ने अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 24,297 प्रतिभागियों को अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र पर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी शुरू की गई है। साथ ही, वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने में करीब 45 दिन का समय लगता है, जो पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ समाधान है।

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में जाम से निजात के लिए 4 किमी बाइपास की मांग, विधायक ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, बकाया वसूली के दौरान मारपीट, देखें वीडियो

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़