Khabar Bulandshahr

आज डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बुलंदशहर में.. खुर्जा के जटिया अस्पताल में बत्ती गुल, टॉर्च की रोशनी में इलाज कर डॉक्टर-कर्मी, वीडियो वायरल .. खबर बुलंदशहर की पड़ताल में अलग सच आया सामने

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बुलंदशहर दौरे से ठीक पहले एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में एक महिला मरीज का इलाज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को उजागर करता है ।

पहला वीडियो, जहां टॉर्च की रोशनी में ईलाज करते डॉक्टर

वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में बिजली की अनुपस्थिति या खराब रोशनी के बीच डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च का उपयोग करके मरीज का इलाज कर रहे हैं। यह वीडियो ठीक उस समय सामने आया जब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार 4 अगस्त 2025 यानि आज बुलंदशहर में कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला पुरुष और महिला अस्पताल का निरीक्षण करने वाले हैं। इस वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दूसरा वीडियो, जहां बिजली आने का बाद उपचार करते हुए

‘खबर बुलंदशहर’ ने की पड़ताल तो ये सामने आया कुछ मिनट का सच

इस वायरल वीडियो की खबर बुलंदशहर ने पड़ताल की तो सूत्रों ने बताया कि एक डिग्री कॉलेज की शिक्षिका अपनी बीमारी का इलाज कराने आई थी। इलाज चल ही रहा था तो उसी दौरान लगभग दो से तीन मिनट के लिए लाइट चली गई। स्टाफ के किसी व्यक्ति ने उस दौरान की वीडियो बना ली और वायरल कर दी। बताया गया है कि थोड़ी देर में ही जेनरेटर चालू कर दिया गया था। इसलिए देखा जा सकता है कि एक वीडियो में लोग टॉर्च में इलाज करा रहे हैं। दूसरे वीडियो में लाइट आ चुकी है।

डिप्टी CM का दौरा: निरीक्षण और उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज बुलंदशहर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिला अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे, एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, और भारत माता मंदिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। उनके दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। जिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय में पेंटिंग का काम शुरू किया गया है, और सभी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रविवार को भी अस्पताल और कार्यालय खुले रहे, और सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या: मां ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ’20 लाख मांगे, चाकू से मारने की कोशिश की.. बेटे को टॉर्चर करती थी, इसलिए मौत का रास्ता चुना

ये खबर भी पढ़े:सिकन्द्राबाद में फैक्ट्री में लगी आग में पांचवें मजदूर की मौत, पुलिस की जांच तेज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़