खुर्जा: अरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल, एक तमंचा, और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ये खबर पढ़कर देखें: शिकारपुर में नशे में धुत पति ने पत्नी और बच्चे गंडासे से किया वार, पुलिस जांच में जुटी
अरनिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को गांव मुनि निवासी शिवम कुमार ने खुर्जा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिवम ने बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बिजलीघर अंडरपास के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अरनिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम गौरव (निवासी एटा चुंगी, सब्जी वाली पुलिया, गली नंबर-3, थाना गांधी पार्क, अलीगढ़) और अतुल (निवासी गांव दरकपुर बरनी, थाना पिलुआ, एटा) बताए। तलाशी में पुलिस ने उनके पास से छीना गया मोबाइल, एक तमंचा, और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में नलकूप पर हाथ धोते समय किसान को लगा करंट, मौत