Post Views: 207
बुलंदशहर: खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में नवीन फल एवं सब्जी मंडी के सामने स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। कचरी और नमकीन बनाने के लिए पंजिकृत इस फैक्ट्री में हरियाणा की नामी तंबाकू कंपनी के पाउच पैक किए जा रहे थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार देर रात छापेमारी की, जहां यह गड़बड़ी सामने आई।
अधिकारी की बाइट सुनिए, वीडियो
सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार ने बताया कि फैक्ट्री कचरी और नमकीन बनाने के लिए रजिस्टर्ड थी, लेकिन वहां तंबाकू की पैकिंग हो रही थी। जांच में यह भी पता चला कि फर्म जीएसटी में भी पंजिकृत नहीं है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में तंबाकू और पैकिंग सामग्री जब्त की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।