Khabar Bulandshahr

कावड़ यात्रा: कावड़िए रहें सुरक्षित, खुर्जा में खम्भों पर लगाई जा रही पॉलीथिन

खुर्जा: प्रशासनिक स्तर से जिले में कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई। खुद प्रदेश सरकार कावड़ यात्रा को लेकर सजग है, लिहाजा एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय, बिजली निगम के अधिशासी अभियंता राजीव आर्य ने बिजली के पोल और उसपर लगी पॉलीथिन की जांच की गई। जिन खम्भों पर पॉलीथिन नहीं लगी थी। अफ़सरों ने खुद खड़े होकर पॉलीथिन चढ़वाई।
कावड़िए गंगोत्री, हरिद्वार समेत विभिन्न स्थानों से जल लेकर आते हैं। तहसील के विभिन्न महादेव के मंदिरों पर जल अर्पण किया जाता है। बारिश के मौसम में बिजली के खंभों पर करंट उतर आता है। इससे बचाव के लिए शासन स्तर भी गाइड लाइन जारी की गई हैं। इसी को देखते हुए बिजली के खम्भों पर पॉलीथिन चढ़ाने का काम चल रहा है।

ये खबर भी पढ़े: स्याना के जवाहर गंज में कोबरा सांप निकला, वन विभाग ने रेस्क्यू कर दिलाई राहत

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर का ‘नन्हा योद्धा’ डुग्गु: पिता ऑटोचालक, ईलाज के लिए चाहिए 17 करोड़ का इंजेक्शन, सिर उठा नहीं पाता, सीएम, पीएम, अमेरिका के राष्ट्रपति का नाम बताता, बाबा साहेब की कुंडली जानता है ये बच्चा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़