Khabar Bulandshahr

तमंचे के साथ वीडियो डाला.. आज बचना है मुश्किल है तेरा, पुलिस भी वीडियो देख लगभग यही कह रही है.. अब बचना है मुश्किल तेरा.. खुर्जा के दो वायरल वीडियो देख एक्शन मोड पर पुलिस.. जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

खुर्जा: शहर में बुधवार शाम इंटरनेट मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो गए। दोनों वीडियो में तमंचे लिए युवक दिख रहे हैं। एक वीडियो में तो गाना अपलोड किया हुआ है कि आज बचना है मुश्किल तेरा.. पुलिस का भी साफ कहना है कि ऐसे तमंचेबाज बक्शे नहीं जाएंगे। ये आज या कल सलाखों के पीछे ही होंगे। वायरल वीडियो खुर्जा कोतवाली नगर के बताए जा रहे हैं।

तमंचे के साथ पहला वीडियो

तमंचे के साथ दूसरा वीडियो

पहले वीडियो में एक युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें वह गाने की धुन पर वीडियो बनाता नजर आया। गाना सुनाई दे रहा है कि आज बचना है मुश्किल तेरा.. वहीं, दूसरे वीडियो में दो युवक एक कमरे में दिख रहे हैं, जहां उनके पास तमंचा रखा हुआ है। इस वीडियो में एक युवक तमंचे में कारतूस डालते हुए भी दिखा। दोनों वीडियो के स्थानीय क्षेत्र से होने की बात सामने आई है। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में डी फार्मा छात्र की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में काली नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, फसलों के बर्बाद होने का खतरा बढ़ा, आबादी भी प्रभावित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़