खुर्जा: अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर सोमवार शाम एक दुखद हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव नगला शेखू के पास हुआ, जहां पैदल जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।.
ये खबर भी पढ़कर देखें:शिकारपुर तहसील के नए एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, डीएम ने इन तहसीलों के भी एसडीएम बदले
जानकारी के अनुसार, नगला शेखू निवासी देवी सिंह पुत्र मवासी लाल शाम के समय हाईवे के किनारे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान मेरठ के बड़ा मवाना निवासी राशिद पुत्र अब्दुल रज्जाक की बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में देवी सिंह और राशिद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को खुर्जा के on
घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देवी सिंह की हालत नाजुक होने पर स्वजन उन्हें हायर सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं, राशिद का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थाना खुर्जा देहात प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद के तुषार भारद्वाज ने पहले ही प्रयास में पास की CA परीक्षा, परिवार और क्षेत्र का नाम किया रोशन
ये खबर भी पढ़े:स्याना में पर्यावरण जागरूकता रैली: हिंद जन सेवा समिति ने दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश