Khabar Bulandshahr

खुर्जा में मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। खुर्जा सिटी स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वृद्ध का शव करीब तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।

स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर अक्सर लोग बिना सावधानी के पार करते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, भाई ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप

ये खबर भी पढ़े: मेरठ जोन में शिवरात्रि पर 35 लाख से अधिक कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक, बुलंदशहर-हापुड़- सहारनपुर-बागपत-मुजफ्फरनगर में इतने लाख शिवभक्तों ने किया जल अर्पित, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़