बुलंदशहर: कांवड़ यात्रा के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी तस्वीर देखने को मिली। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भगवान शिव के भक्तों का गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर भव्य स्वागत किया। यह नजारा सामुदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल बन गया।
कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करते मुस्लिम युवक(पहला वीडियो)
कावड़ियों के प्रति सामाजिक सौहार्द का बयान सुनिए(दूसरा वीडियो)
शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे का मुस्लिम समुदाय ने दिल खोलकर स्वागत किया। हाईवे पर मौजूद हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर कांवड़ियों के लिए उत्साहवर्धन किया और उन पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान “हर हर महादेव” और “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में रोटरी क्लब सिटी ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित