Khabar Bulandshahr

खुर्जा में गैंगरेप पीड़िता नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मुख्य आरोपी जेल में बंद, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का बढ़ा दवाब

बुलंदशहर: खुर्जा नगर के एक मोहल्ले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 28 जून को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप की पीड़िता ने अपने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 28 जून को नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर 2 जुलाई को खुर्जा पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, इस जघन्य अपराध में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि इन फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जांच करती सीओ खुर्जा

आत्महत्या ने बढ़ाया दुख
मंगलवार को नाबालिग का शव उसके घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही खुर्जा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने पीड़िता के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
खुर्जा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: खानपुर के माधोगढ़ गांव में दिल्ली पुलिस पर हमला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

ये खबर भी पढ़े:स्याना के ‘मैंगो मैन’ : छोटे से बाग से बनाया ‘आमों का संसार’

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़