Khabar Bulandshahr

खुर्जा में मिनी बैंक संचालक को दुकान से खींचकर पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

खुर्जा:नगर कोतवाली क्षेत्र के एक नंबर प्राथमिक विद्यालय के पास एक मिनी बैंक संचालक के साथ मामूली कहासुनी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित योगेश राघव ने स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिकायत और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

मिनी बैंक संचालक को पीटते हुए का वीडियो

जान रविवार को खुर्जा नगर के एक नंबर प्राथमिक विद्यालय के निकट मिनी बैंक संचालक योगेश राघव की कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने योगेश को दुकान के बाहर से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक योगेश पर हमला कर रहे हैं। मारपीट के बाद योगेश राघव ने खुर्जा नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि हमलावर आरएसएस के कार्यकर्ता हैं।

खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है और शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े:गुलावठी में पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर 1.15 लाख की डकैती, गार्ड्स को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद किया, 4 घंटे तक करते रहे लूटपाट

ये खबर भी पढ़े:अनूपशहर में दर्दनाक हादसा, आर्टिका गाड़ी की टक्कर से कोका-कोला फील्ड ऑफिसर की मौत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़