Khabar Bulandshahr

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम और सीओ ने किया NH-34 का दौरा, लोगों से कहा- किसी तरह की अफवाह में आने से बचे

खुर्जा: कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए शुक्रवार रात खुर्जा में प्रशासन ने NH-34 पर निरीक्षण किया। एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह ने हाइवे किनारे बसे गांवों के लोगों से मुलाकात कर कांवड़ियों की मदद और सहयोग की अपील की। प्रशासन ने ग्रामीणों से अनावश्यक वाहनों को हाइवे पर खड़ा न करने, गंदगी न फैलाने और कांवड़ियों की जरूरतों में सहायता करने का अनुरोध किया।

प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह के साथ एनएचएआई के अधिकारी, ऊर्जा निगम के एसडीओ और स्थानीय थाना प्रभारी मौजूद रहे। हाइवे पर प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया गया ताकि कांवड़ मार्ग पर कहीं भी डार्क जोन न रहे। एसडीएम ने बताया कि स्ट्रीट लाइट्स और रेडियम लाइट्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बिजली विभाग को मार्ग पर उचित प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीणों से अपील: सहयोग करें, अतिक्रमण से बचें
निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने मामन, बरथौली, धरपा, झमका, अगवाल, इस्लामाबाद, मीरपुर, नगला शेखू सहित अन्य गांवों के लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों से कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की मदद के लिए तत्पर रहने की अपील की गई। एसडीएम ने कहा, “कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो उनकी मदद करें या तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित करें। हाइवे किनारे अतिक्रमण और गंदगी से बचें ताकि यात्रा सुचारू रूप से चल सके।”

प्रशासन की मुस्तैदी, हर परेशानी का त्वरित समाधान
एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी परेशानी की स्थिति में प्रशासन तुरंत सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है। इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।” सीओ पूर्णिमा सिंह ने भी ग्रामीणों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कांवड़ियों के साथ सहयोग करने की अपील की।

ये खबर भी पढ़े:कांवड़ मार्ग रखरखाव पर चेता शिकारपुर पालिका- प्रशासन: खंभों पर लगाई गई पॉलीथिन, बारिश में हादसों से बचाव के लिए प्रशासन सतर्क

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर का लाल रविंद्र कुमार: अमेरिका में 2000 सीढ़ियां चढ़कर जीता गोल्ड, 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़