खुर्जा: अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम ने मुहल्ला राम सिंह का बाड़ा में छापेमारी कर एक आरोपित शशिकांत को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 65 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
आबकारी निरीक्षक विचित्र कुमार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को खुर्जा कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से मुहल्ला राम सिंह का बाड़ा में कार्रवाई की। इस दौरान शशिकांत को पकड़ा गया, जिसके पास से 65 पव्वे देशी शराब जब्त की गई। आरोपित को कोतवाली लाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, दिलीप यादव, अजेश कुमार, प्रेमलता, अरविंद सिंह, और अजयपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू ने पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में ही दिया धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ये खबर भी पढ़े: अरनिया थाना पुलिस ने मोबाइल छिनैती के दो आरोपितों को दबोचा, तमंचा-बाइक बरामद