खुर्जा: कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए मंगलवार को खुर्जा जंक्शन चौकी पर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिटी सीओ पूर्णिमा सिंह ने क्षेत्र के गांवों के प्रधानों और संभ्रांत नागरिकों के साथ चर्चा की और यात्रा के दौरान सहयोग की अपील की।

अफवाह फैलाई तो कार्रवाई होगी: सीओ
सीओ पूर्णिमा सिंह ने कहा कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर देश भर से शिवभक्त गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए आते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि कांवड़ियों को मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने या उपद्रव मचाने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
ये खबर पढ़कर देखें: अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, सवार घायल
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर, जंक्शन चौकी प्रभारी धर्मवीर, प्रधान अनिल उर्फ बब्बन, सुधीर, संदीप, गगन, आशीष, रोहित सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने कांवड़ यात्रा को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद के तुषार भारद्वाज ने पहले ही प्रयास में पास की CA परीक्षा, परिवार और क्षेत्र का नाम किया रोशन
ये खबर भी पढ़े: स्याना में पर्यावरण जागरूकता रैली: हिंद जन सेवा समिति ने दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश