खुर्जा: क्षेत्र में नहरूपुर चुंगी के पास एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में हॉल में लगा एयर कंडीशनर (एसी) का इंडोर यूनिट, लाखों रुपये की कीमत वाला साउंड सिस्टम और कई अन्य घरेलू उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। मकान मालिक का नाम मोती लाल बताया जा रहा है।
आग लगने की वजह से फ़टी दीवार, वीडियो
स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन स्वामी और उनका परिवार इस मकान में कभी-कभार ही रुकने आता था। हादसे के समय सौभाग्य से परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी थी कि मकान की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गईं और लेंटर को भी नुकसान पहुंचा।
आग पर काबू पाते अधिकारी
आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और स्थानीय पॉटरी फैक्ट्री के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इन कर्मचारियों की तत्परता और साहस के कारण आग पर काबू पाया जा सका, स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।