Khabar Bulandshahr

खुर्जा में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, लाखों का साउंड सिस्टम, एसी का इंडोर सिस्टम जलकर राख

खुर्जा: क्षेत्र में नहरूपुर चुंगी के पास एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में हॉल में लगा एयर कंडीशनर (एसी) का इंडोर यूनिट, लाखों रुपये की कीमत वाला साउंड सिस्टम और कई अन्य घरेलू उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। मकान मालिक का नाम मोती लाल बताया जा रहा है।

आग लगने की वजह से फ़टी दीवार, वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन स्वामी और उनका परिवार इस मकान में कभी-कभार ही रुकने आता था। हादसे के समय सौभाग्य से परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी थी कि मकान की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गईं और लेंटर को भी नुकसान पहुंचा।

आग पर काबू पाते अधिकारी

आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और स्थानीय पॉटरी फैक्ट्री के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इन कर्मचारियों की तत्परता और साहस के कारण आग पर काबू पाया जा सका, स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़े:खानपुर के कनौना इंटर कॉलेज में मच्छर मारने की दवा छिड़काव करने से 30 से अधिक छात्र- छात्राओं की तबियत बिगड़ी, कई बेहोश होकर जमीन पर गिरे, एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो खुद के वाहनों में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन.. जांच के लिए एसडीएम मौके पर

ये खबर भी पढ़े: युवा कांग्रेस कमेटी की घोषणा पर विवाद, गप्पी पंडित ने उठाए सवाल, बिना पूछे जिला उपाध्यक्ष बनाया, कांग्रेस का सदस्य तक नहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा- शिकारपुर के हैं गप्पी पंडित, जहांगीरबाद वाले से मतलब नहीं

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़