Khabar Bulandshahr

नायब तहसीलदार के कक्ष के सामने मिला कर्मचारी का शव, मचा हड़कंप

खुर्जा: तहसील में नायब तहसीलदार के कक्ष के बाहर एक सफाई कर्मी का शव मिलने से हड़कंप।मच गया। मामले की सूचना एसडीएम को दी गई। एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडेय ने शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है।
खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के अच्छेजा खुर्द निवासी 30 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र राधेश्याम नजारत कार्यालय में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। 2017 में उसके पिता की मृत्यु के बाद 2018 में उसे मृतक आश्रित के कोटे से नौकरी मिली थी। वह तहसील परिसर में पत्नी ममता और बेटे अंशु के साथ तहसील परिसर में ही रहते थे। गुरुवार को उसका शव नायब तहसीलदार कक्ष के बाहर पड़ा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में शराब के अधिक सेवन से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़े :खबर लिखी तो दौड़कर जहांगीराबाद पहुंचे गाजियाबाद जलनिगम सहायक अभियंता और जेई, व्यापारी बोले- मानकों के अनुसार बने सड़क, नगरपालिका खामोश हो गई

ये खबर भी पढ़े: टिहरी ट्रक हादसा: सिकन्द्राबाद में एक साथ जली तीन चिताएं, हर आंख नम.. परिवारों में कोहराम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़