Khabar Bulandshahr

वन महोत्सव: 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच जन्मा बच्चा, वन विभाग दे रहा ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और एक पौधा

खुर्जा: स्वस्थ्य प्रसव प्रोत्साहन और शहर को हरा भरा बनाए रखने के लिए वन विभाग ने अनूठी पहल की है। वन महोत्सव के तहत एक जुलाई से 7 जुलाई के बीच जन्मे बच्चे को फलदार पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम राजकीय महिला अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में भी पहुंची। टीम ने 30 परिवार के लोगों को बच्चा होने के उपलक्ष्य में एक हरा भरा पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया।

अभियान में वन दारोगा वीरेंद्र, बृजेश, वन रक्षक हितेश और माली रोहताश शामिल हैं। वन विभाग के अफसरों ने लोगों से अपील कि जो पौधा उन्हें दिया जा रहा है। सभी उसे धरोहर के रूप में संभाले। इससे पर्यावरण बेहतर होगा।

ये खबर भी पढ़े: मिठाई की दुकान में कुत्ता चाट रहा था मलाई, बिल्ली चाट रही थी कढ़ाई.. खाद्य सुरक्षा विभाग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मारा छापा, दूध-मावा, लस्सी के नमूने जांच को भेजे

ये खबर भी पढ़े:गंगानगर और ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चमकेगा शहर, बढेगा रोजगार, व्यापार को भी मिलेगा नया आयाम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़