Khabar Bulandshahr

खुर्जा में प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप, प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा

खुर्जा: कोतवाली नगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही और गलत इलाज का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गांव बलराऊ निवासी अंकित पुत्र शीशराम ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी काजल को प्रसव के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार तड़के तीन बजे काजल ने नॉर्मल डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया। हालांकि, प्रसव के दो घंटे बाद काजल को पेट में तेज दर्द शुरू हुआ। अंकित ने इसकी सूचना अस्पताल के संचालक, उनकी पत्नी और कर्मचारियों को दी। इसके बाद काजल को डिलीवरी कक्ष में ले जाया गया, जहां परिजनों को उनके ठीक होने का आश्वासन दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद काजल की मौत की खबर से परिजन सन्न रह गए। अंकित का आरोप है कि अस्पताल में सुविधाओं का काफी अभाव था और गलत इलाज के साथ लापरवाही बरती गई, जिससे उनकी पत्नी की जान चली गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि अस्पताल ने छल-कपट से काजल को भर्ती किया और उनकी मृत्यु के बाद शव को एंबुलेंस में रखकर अलीगढ़ मेडिकल ले जाने को कहा, जबकि काजल की मौत हो चुकी थी। विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया। महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अंकित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच
कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में नवीन बंसल बने श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष

ये भी पढ़े: NH34 हादसा फॉलोअप: सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने बुलंदशहर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना.. बोले- ट्रैक्टर ट्रॉली पर ऐसे न करें सफर, सरकार उठाएगी कदम.. जिला स्तर पर जारी होंगे निर्देश.. हादसे पर खुद सीएम योगी की नजर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़