Khabar Bulandshahr

खुर्जा में घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी फरार

बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद में बड़े भाई विशाल ने अपने छोटे भाई दाताराम की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी विशाल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह की बाइट सुनिए, वीडियो

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, गांव सीकरी में रहने वाले विशाल और उसके छोटे भाई दाताराम के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर विशाल ने दाताराम की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल दाताराम को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्जमृतक दाताराम के पिता की तहरीर के आधार पर खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विशाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में शिक्षक के साथ बैंक कर्मियों ने की धोखाधड़ी, 7.50 लाख रुपये हड़पे

ये भी पढ़े: बुलंदशहर जिला अस्पताल में एक दिन में छह लोगों को लगी एआरवी…कुत्ते, बंदर, नेवला और गीदड़ ने किया हमला

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़