Post Views: 134
बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जंक्शन मार्ग पर स्थित पंचवटी रजवाहे में बुधवार देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पहासू निवासी जोगिंद्र बनेल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, जोगिंद्र बनेल शराब का आदी था और बीती रात अधिक शराब पीने के बाद रजवाहे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे हादसा बताया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़े:गांगरोल गांव में सनसनीखेज वारदात, घर के बाहर फायरिंग, एक कार में लगी, दूसरी मकान में जा धंसी