Khabar Bulandshahr

खुर्जा में मजदूर की संदिग्ध मौत, कमरे में कुंदे से लटका मिला शव

खुर्जा: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर मोहल्ले में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव उसके घर के कमरे में कुंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़कर देखें:जहांगीराबाद के गांव डूंगरा के आर्यन चौधरी ने विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों में जीते चार पदक

जानकारी के अनुसार, विकास नगर निवासी शंकर (35), पिता सतीश, एक स्थानीय पॉटरी में मजदूरी करता था और अपने घर में अकेला रहता था। शुक्रवार रात देर तक उसके दरवाजा न खोलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। बार-बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो शंकर का शव कमरे में कुंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जांच तेजी से की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी का बयान
कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया, “मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जाएगी।”

ये खबर भी पढ़े: RO- ARO Exam: बुलंदशहर में 23 केंद्रों पर 6563 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा.. पांच जोनों में बांटा जिला, हर जोन में एडीएम- एसडीएम लेवल के अफसर रहे तैनात

ये खबर भी पढ़े:खालौर में किसान के 4 बिटौरे और भूसे की बोंगी जलकर राख, 50 हजार का नुकसान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़