Khabar Bulandshahr

खुर्जा में डी फार्मा छात्र की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

खुर्जा: डी फार्मा के 18 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मंगलवार देर रात खुर्जा-मेरठ रेलमार्ग के किनारे अगवाल गांव के पास एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव सारोल निवासी कृष्ण कुमार पुत्र महावीर खुर्जा के एक कॉलेज में डी फार्मा का छात्र था। मंगलवार रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि रस्सी से बने फंदे पर कृष्ण का शव लटका था, और उसके कंधे पर एक बैग भी था। पुलिस की सूचना पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी बात से परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है। हालांकि, अभी परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। सीओ ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में काली नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, फसलों के बर्बाद होने का खतरा बढ़ा, आबादी भी प्रभावित

ये खबर भी पढ़े: सिकंदराबाद पुलिस की शटर तोड़ गैंग से मुठभेड़, दो शातिर अपराधी पकड़े गए.. एक के पैर में लगी गोली

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़