बीबीनगर में दबंगों का आतंक, घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं से अभद्रता, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बुलंदशहर: बीबी नगर थाना क्षेत्र के आकापुर टीयाना गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंगों ने न केवल पुरुषों के साथ मारपीट की, बल्कि बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सीसीटीवी फुटेज
जानकारी के अनुसार, रविवार को आकापुर टीयाना गांव में कुछ दबंगों ने पीड़ित के घर में जबरन घुसकर मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद दबंगों ने यह कदम उठाया। जब परिवार की महिलाएं बीच-बचाव करने आईं, तो दबंगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी वारदात को रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सबूत के तौर पर पुलिस ने जुटा लिया है।पीड़ित ने बीबी नगर थाना में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सीसीटीवी फुटेज
बीबी नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है और उसकी जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में मिनी बैंक संचालक को दुकान से खींचकर पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये खबर भी पढ़े:गुलावठी में पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर 1.15 लाख की डकैती, गार्ड्स को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद किया, 4 घंटे तक करते रहे लूटपाट