Khabar Bulandshahr

खुर्जा में दबंगों की गुंडागर्दी, दलित मज़दूर की सरेराह स्टील की रॉड से पिटाई, वीडियो वायरल..पीड़ित बहन की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.. गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली के मंदिर चौकी क्षेत्र में दबंगों की बर्बरता का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

मारपीट का वीडियो देखें

पीड़ित की बहन ने आरोप लगाया है कि नवदुर्गा रोड पर 1 सितंबर की शाम करीब 5 बजे दलित मज़दूर दवन कुमार मोमोज का ठेला चलाता है दो भाइयों प्रिंस शर्मा और शिवम (पुत्र त्रिलोकचंद्र भारद्वाज) ने स्टील की रॉड और घूंसे व गर्दन दबाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि दबंगों ने युवक पर जातिसूचक टिप्पणियां कीं और उसे जान से मारने की धमकी दी। यह वारदात पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई।

पीड़ित की बहन ने खुर्जा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी पवन के घर के पास मोमोज का ठेला लगाने से नाराज थे। इसी छोटे विवाद को लेकर दोनों भाइयों ने सरेराह भाई पर हमला बोला। घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: खुर्जा-मेरठ रेलमार्ग पर दर्दनाक हादसा, 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: पीएम मोदी की माता पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़